किशनगढ़ में सनसनीखेज वारदात: BJP नेता के सामने पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

किशनगढ़ में पत्नी संजू की हत्या के बाद BJP नेता रोहित कुमार।
X

किशनगढ़ में पत्नी संजू की हत्या के बाद BJP नेता रोहित कुमार। 

अजमेर जिले के किशनगढ़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने बीजेपी पदाधिकारी और उनकी पत्नी पर हमला किया। पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल। चश्मदीदों के बयान, पुलिस की जांच और घटनास्थल से मिले सबूतों का पूरा विवरण।

Kishangarh murder case: राजस्थान के अजमेर जिले में सोमवार (10 अगस्त) दोपहर चौंकाने वाली वारदात हुई। बीजेपी के सिलोरा मंडल महामंत्री रोहित कुमार अपनी पत्नी संजू के साथ राखी का त्यौहार मनाकर ससुराल से लौट रहे थे। रास्ते में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रोहित को भी गंभीर चोंटे आई हैं। पुलिस ने मामले में चौकाने वाला खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने पहले रोहित के साथ मारपीट की फिर धारदार हथियार से संजू का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। रोहित भी गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि वारदात को रोहित ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है। पत्नी से हुए विवाद के बाद उसने हत्या और लूट की साजिश रची थी। हालांकि, विस्तृत डिटेल अभी आना बाकी है।

किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार

वारदात की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्हें महिला की ज्वेलरी, टूटा हुआ हैंडबैग और खून से सना असलहा मिला है। लोगों ने तुरंत रोहित और संजू को किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित को प्राथमिक उपचार देकर गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जुटाए सबूत

घटना की गंभीरता को देखते हुए, सूचना मिलते ही अजमेर एसपी वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस बल, एफएसएल और एमओबी टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चाकू, खून के नमूने, ज्वेलरी और कपड़ों के टुकड़े सबूत के तौर पर जब्त किए। पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी।

एसपी ने गठित की विशेष टीम

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। इसमें लूटपाट, व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक कारण शामिल हो सकते हैं। रोहित कुमार के बयान के आधार पर हमलावरों का स्केच तैयार कराया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story