खाटूश्याम मंदिर: 2 दिनों तक अस्थायी रूप से दर्शन बंद, जानें वजह?

khatu shyam Chulkana Dham
X
खाटू श्याम के दर्शन करके असीम शांति मिलती है, वहीं मांगी गई मन्नत भी पूरी होती है।
Khatu Shyam News: खाटूश्याम मंदिर में 25-26 जुलाई को तिलक श्रृंगार के कारण दर्शन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। जानें कारण और भक्तों के लिए कमेटी की अपील।

Khatu Shyam News: राजस्थान के खाटूधाम स्थित प्रसिद्ध श्री खाटूश्याम मंदिर में परंपरागत तिलक श्रृंगार अनुष्ठान की प्रक्रिया के चलते 25 जुलाई की रात से मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। 25 जुलाई को रात्रि 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया जाएगा, और 26 जुलाई की शाम 5 बजे संध्या आरती के साथ फिर से दर्शन शुरू किए जाएंगे।

हर वर्ष की तरह यह धार्मिक प्रक्रिया

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार, यह हर वर्ष होने वाली पारंपरिक पूजा विधि है, जिसमें बाबा श्याम को पंचद्रव्यों से स्नान कराकर विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर में केवल अधिकृत पुजारीगण और सेवक ही मौजूद रहते हैं। पूरे अनुष्ठान को पूर्ण होने में लगभग 8 से 12 घंटे का समय लगता है।

श्रद्धालुओं के लिए अपील

मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय केवल धार्मिक परंपरा को निर्विघ्न रूप से संपन्न करने के लिए लिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अपनी यात्रा की योजना इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा, “श्रद्धा से किया गया कुछ घंटों का इंतजार भी भक्त और भगवान के बीच के संबंध को और गहरा करता है।”

आस्था और बलिदान के प्रतीक

बाबा श्याम को कलियुग के देवता और "हारे के सहारे" के रूप में पूजा जाता है। महाभारत के वीर योद्धा बर्बरीक के बलिदान की स्मृति में उनकी आराधना होती है। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिया गया यह वरदान आज भी करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है।

दर्शन के लिए यह रखें ध्यान

मंदिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे 25 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 26 जुलाई की शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन की योजना न बनाएं। कपाट खुलने के बाद सामान्य दर्शन व्यवस्था फिर से बहाल कर दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story