केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसा: जयपुर के पायलट राजवीर सिंह समेत 7 की मौत, 4 माह पहले बने थे जुड़वां बच्चों के पिता

Pilot Rajveer Singh
X
केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह समेत 7 लोगों की मौत। खराब मौसम का संदेह। शव की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है।

Jaipur: उत्तराखंड के गौरीकुंड इलाके में रविवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह (37) समेत कुल सात लोगों की जान चली गई। राजवीर हाल ही में पिता बने थे, और अपने जुड़वां बच्चों को छोड़ इस दुनिया से विदा हो गए।

राजवीर सिंह भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त थे और पिछले नौ महीनों से आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ बतौर पायलट सेवा दे रहे थे। कंपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराती है।

हादसे से पहले का आखिरी संदेश
सुबह लगभग 5:20 बजे राजवीर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अंतिम संदेश भेजा था “लैंडिंग के लिए लेफ्ट टर्न कर रहा हूं।” इसके कुछ ही क्षणों बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा गौरीकुंड के घने जंगल में हुआ, जिससे राहत और बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले राजवीर का परिवार इस खबर से स्तब्ध है। उनके पिता गोविंद सिंह, जो बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें दुर्घटना की सूचना दो घंटे बाद मिली। तीन हेलिकॉप्टर एक साथ निकले थे। दो सुरक्षित लैंड कर गए, लेकिन राजवीर का चॉपर क्रैश हो गया।

राजवीर की पत्नी दीपिका चौहान भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। शादी के 14 साल बाद यह दंपती चार महीने पहले ही जुड़वां बेटों के माता-पिता बने थे। यह खबर पूरे परिवार के लिए किसी गहरे आघात से कम नहीं है।

पहचान में आ रही है दिक्कत, डीएनए जांच जारी
गढ़वाल रेंज के आईजी ने बताया कि सभी शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। शवों को परिजनों को सौंपने से पहले डीएनए परीक्षण किया जाएगा।

मौसम बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में खराब मौसम को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। सुबह-सुबह की उड़ान के दौरान बादल और कम दृश्यता जैसी स्थितियाँ मौजूद थीं, जो कि पहाड़ी इलाकों में जोखिम को कई गुना बढ़ा देती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story