रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: जोधपुर मंडल की 14 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े जाएंगे 35 अतिरिक्त डिब्बे, रक्षाबंधन पर सफर होगा आसान

Jodhpur railway additional coaches in trains
X
जोधपुर मंडल की 14 जोड़ी ट्रेनों में त्योहारों को देखते हुए 1 अगस्त से 35 अतिरिक्त कोच जोड़े गए, यात्रियों को मिलेगा अधिक सीटों का लाभ।

Railway News: रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर मंडल से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है। यह कदम बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्थायी रूप से उठाया गया है, जिससे यात्रियों को टिकट की उपलब्धता में राहत मिल सके और उनका सफर अधिक आरामदायक हो।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कुल 14 जोड़ी ट्रेनों में 35 कोच अस्थायी रूप से जोड़े जा रहे हैं। इनमें थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं। यह निर्णय 1 अगस्त से लागू हो गया है और पूरे अगस्त महीने के दौरान प्रभावी रहेगा। इसका सीधा लाभ उन हजारों यात्रियों को मिलेगा जो त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करते हैं।

इन ट्रेनों में हुए कोच बढ़ोतरी के प्रमुख विवरण

रणकपुर एक्सप्रेस (14707/14708) — बीकानेर-दादर मार्ग पर 1 थर्ड एसी डिब्बा जोड़ा गया है।

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी (22977/22978) — 1 थर्ड एसी और 1 फर्स्ट-कम-सेकंड एसी कोच बढ़ाया गया है।

जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस (14801/14802) — 3 स्लीपर और 2 सामान्य श्रेणी के डिब्बे जोड़े गए हैं।

रणथंबोर सुपरफास्ट (12465/12466) — इंदौर और भगत की कोठी के बीच 5 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

मरुधर एक्सप्रेस (तीन ट्रेनों की जोड़ी) — हर दिशा में 1 थर्ड एसी डिब्बा जोड़ा गया है।

जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (14807/14808) — 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर कोच बढ़ाए गए हैं।

भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट (20483/20484) — कुल 5 अतिरिक्त कोच।

जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट (20485/20486) — 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर कोच।

साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट (20492/20491) — कुल 3 कोच की बढ़ोतरी।

बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट (20475/20476) — 1 स्लीपर कोच।

श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफर (22497/22498) — 1 थर्ड एसी कोच।

भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफर (20481/20482) — 1 स्लीपर कोच।

रेलवे का यह निर्णय यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था यात्रियों को राहत देने में अहम भूमिका निभाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story