जयपुर को वंदे भारत और नई रेल सेवा की सौगात: जोधपुर-दिल्ली व उदयपुर-चंडीगढ़ के लिए 25 सितंबर से चलेंगी ट्रेनें

Railway News: राजस्थान में त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे के अनुसार 25 सितंबर से जयपुर सहित कुछ प्रमुख शहरों के बीच दो नई ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। इनमें जोधपुर–दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी–चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर बांसवाड़ा से वर्चुअली इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे।
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
- यह ट्रेन हर रोज चलेगी मंगलवार को छोड़कर।
- जोधपुर से प्रस्थान-सुबह करीब 5:30 बजे
- दिल्ली कैंट पहुंचने का समय-करीब 1:30 बजे दोपहर
वापसी रूट
दिल्ली कैंट से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी, जयपुर से गुजर कर रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। मार्ग में ठहराव-डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम शामिल हैं। कुल दूरी लगभग 605 किलोमीटर और समय करीब 8 घंटे 05 मिनट में पहुंचने का अनुमान है।
उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन (बुधवार और शनिवार) उदयपुर से चलेगी, जबकि चंडीगढ़ से गुरुवार और रविवार को। उदयपुर से प्रस्थान-शाम 4:05 बजे, जयपुर होते हुए अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से वापसी-सुबह 11:20 बजे, जयपुर होते हुए उदयपुर अगले दिन सुबह 5:25 बजे प्रस्थान-संचालन समाप्त होगी। इस ट्रेन के रुकने वाले मुख्य स्टेशन- मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, फुलेरा और अन्य।
यात्रा में होगी आसानी
इस वंदे भारत ट्रेन से जोधपुर व दिल्ली के बीच सफर अब लगभग 8 घंटे में पूरा होगा, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी। उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच की नई सुपरफास्ट ट्रेन से राजस्थान के दक्षिणी हिस्से और उत्तर भारत के बीच बेहतर रेल संपर्क स्थापित होगा। यह विशेष रूप से यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों के लिये लाभदायक होगी। दोनों ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बांसवाड़ा से किया जाएगा।
ध्यान देने योग्य बातें
- टिकट बुकिंग, किराया, और रुट में संभावित बदलाव हो सकते हैं, इसलिए यात्रियों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC से पहले पुष्टि कर लेनी चाहिए।
- ठहराव (स्टॉपेज) और कैंची स्टेशन का समय यात्रा के अनुसार निर्धारित होंगे, इसलिए समय से स्टेशन पहुंचने की योजना बनाये।
- इन नई सेवाओं से रेलवे क्षेत्र में यात्री संतुष्टि बढ़ने की उम्मीद है, खासकर त्योहारों के समय यात्रा की भारी मांग को देखते हुए।
