जोधपुर-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द: कुछ का बदलेगा मार्ग; जानें वजह

श्रावणी मेला 2025 के लिए रेलवे ने चलाईं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें: जानें पूरी सूची और टाइम टेबल
Railway News: जुलाई महीने के अंत में दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर से दिल्ली के बीच रेल यातायात आंशिक रूप से बाधित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने इस संबंध में ट्रेनों की अस्थायी रद्दीकरण और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अंतर्गत सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग का कार्य 20 से 28 जुलाई तक किया जाएगा। इस कारण इस अवधि में कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनें
- 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट: 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप)
- 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट: 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप)
- 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति: 24 जुलाई को (1 ट्रिप)
- 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट: 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप)
- 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट: 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप)
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट (22 व 25 जुलाई): दिल्ली–दिल्ली केसरगंज–दयाबस्ती–पटेल नगर होकर चलेगी।
- 14088 जैसलमेर–दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस (26 व 27 जुलाई): पटेल नगर–दयाबस्ती–दिल्ली केसरगंज–दिल्ली के बीच बदले मार्ग से चलेगी।
- 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस (21 से 28 जुलाई): जम्मूतवी से चलकर पटेल नगर–दिल्ली केसरगंज–दयाबस्ती–दिल्ली होकर जाएगी।
- 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस (26 व 27 जुलाई): दिल्ली–केसरगंज–दयाबस्ती–पटेल नगर मार्ग से संचालित होगी।
- 20488 दिल्ली–बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट (22 जुलाई): दिल्ली–केसरगंज–दयाबस्ती–पटेल नगर के रास्ते चलेगी।
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे सेवा नंबर 139 या अन्य आधिकारिक माध्यमों से अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
