Vande Bharat Express: राजस्थान से दिल्ली के लिए चलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Vande Bharat
X
जोधपुर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जल्द होगा। 20-25 सितम्बर के बीच उद्घाटन की संभावना, 7 स्टेशनों पर ठहराव और स्थानीय स्वाद से भरपूर लंच की सुविधा।

Vande Bharat Express: इस बार शारदीय नवरात्र राजस्थान वालों के लिए बेहद खास रहने वाली है। रेलवे की ओर से जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि 20 से 25 सितम्बर 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन का अत्याधुनिक रैक जोधपुर पहुंच चुका है और ट्रायल रन व अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस नई सेवा से जोधपुर, जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को हाई-स्पीड और प्रीमियम अनुभव मिलेगा।

यात्रियों को मिलेगा स्थानीय स्वाद वाला भोजन

इस वंदे भारत एक्सप्रेस में IRCTC की ओर से यात्रियों के लिए विशेष मेनू तैयार किया गया है। ब्रेकफास्ट में उपमा, बेसन का चीला, बिस्किट जैसे हल्के व पौष्टिक व्यंजन मिलेंगे, जबकि लंच में चावल, दाल, परांठा, पनीर और गट्टे की सब्जी जैसी पारंपरिक राजस्थानी थाली परोसी जाएगी। यात्रियों के लिए नॉनवेज विकल्प भी उपलब्ध होगा। साथ ही, सभी यात्रियों को पैकेज्ड पानी की बोतल दी जाएगी।

रूट और ठहराव

  • राजस्थान: डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर
  • हरियाणा: अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम
  • अंतिम ठहराव: दिल्ली कैंट

अन्य प्रस्तावित ट्रेनें भी होंगी शामिल

सूत्रों के अनुसार, इसी कार्यक्रम में बीकानेर-दिल्ली कैंट और उदयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाए जाने की योजना है। रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन संचालन को लेकर तैयारियां पूरी हैं, केवल रेलवे बोर्ड से तिथि की स्वीकृति शेष है।

जोधपुरवासियों के लिए यह सेवा न केवल यात्रा को सरल बनाएगी बल्कि पर्यटन और व्यापार के अवसर भी बढ़ाएगी। आने वाले त्योहारी मौसम में यह वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के लोगों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story