Rajasthan Road Accident: नीलगाय को बचाते वक्त दंपत्ति की कार ट्रक से भिड़ी, मौके पर मौत

राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है, जहां नीलगाय को बचाने की कोशिश में एक दंपत्ति की जान चली गई। यह हादसा मथानिया थाना क्षेत्र के उम्मेद नगर के पास देर रात करीब ढाई बजे हुआ। कार में सवार पति-पत्नी जैसे ही सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। उसे बचाने के प्रयास में उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक चालक की पहचान जितेंद्र सोनी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ जोधपुर से मथानिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से सब्जियों से भरा ट्रक आ रहा था। नीलगाय के अचानक कूदकर सड़क पर आने से ट्रक चालक ने गाड़ी मोड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सीधे दंपत्ति की कार से जा टकराया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मथानिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम किया, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और परिवारजनों को सूचना दी गई। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय सड़कों पर नीलगायों की आवाजाही बढ़ने से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन और वन विभाग से प्रभावी कदम उठाने की मांग की जा रही है।
