जोधपुर: आय से अधिक संपत्ति मामले में बैंक मैनेजर के घर CBI का छापा

Jharkhand liquor scam, Fraud changing policy, CBI,  Raipur , Chhattisgarh News In Hindi
X
जोधपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर विवेक कच्छवाहा के घर CBI ने छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई दस्तावेज जब्त।

Rajasthan: जोधपुर के मंडोर क्षेत्र स्थित नागौरी बेरा में बुधवार की सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कच्छवाहा के ऊपर आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की गई, जिसमें जांच एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार विवेक कच्छवाहा नागौरी बेरा का निवासी है और बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में प्रबंधक पद पर कार्यरत है। इससे पहले, 18 फरवरी को बापिणी तहसील के रायमलवाड़ा गांव में विवेक को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इस रिश्वतकांड की जांच के दौरान उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के साक्ष्य सामने आए थे।

दूसरी एफआईआर, संपत्ति की जांच में तेजी

सीबीआई ने रिश्वत के मामले में पहली FIR दर्ज करने के बाद विवेक की संपत्तियों की जांच शुरू की थी। मंगलवार को जांच के आधार पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में एक और FIR दर्ज की गई। इसी के तहत बुधवार को विवेक कच्छवाहा के घर तलाशी ली गई।

जांच अधिकारी के नेतृत्व में सीबीआई टीम ने घर की गहन तलाशी ली और कई संपत्ति संबंधी दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल जांच जारी है और भविष्य में और खुलासे हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story