JDA Lottery: जेडीए ने तीनों योजनाओं के लिए निकाली लॉटरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jaipur Development Authority
X

जयपुर विकास प्राधिकरण

JDA की गंगा, यमुना और सरस्वती विहार योजनाओं की लॉटरी 2 जुलाई को। 82,000 से अधिक आवेदनों में से 765 प्लॉट्स का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया से।

JDA Lottery: जयपुर में किफायती दरों पर आवासीय भूखंड पाने का सपना देख रहे हजारों लोगों के लिए बड़ी खबर है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने तीन प्रमुख योजनाओं गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार के लिए लॉटरी आज मंगलवार, 2 जुलाई को निकाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट।



लॉटरी का आयोजन स्थल और समय
JDA कमिश्नर आनंदी के अनुसार लॉटरी प्रक्रिया जेडीए के सिविक सर्विस सेंटर परिसर में संपन्न किया गया। इच्छुक आवेदक वहां मौजूद रहकर या घर से भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं। इन योजनाओं के तहत कुल 765 प्लॉट्स के लिए रिकॉर्ड 82,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लॉटरी होगी लाइव स्ट्रीम, प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी
जेडीए ने आवेदकों की सुविधा के लिए लॉटरी की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था की है। इससे लोग घर बैठे लॉटरी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। आवंटन केवल लॉटरी के जरिए होगा और चयनित आवेदकों को SMS और JDA की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी।

तीनों योजनाओं में प्लॉट व आवेदन विवरण

योजना

स्थान

कुल भूखंड

आकार (वर्गमीटर)

आरक्षित दर (₹/वर्गमीटर)

कुल आवेदन

सरस्वती विहार

ग्राम बेनाडम, दौलतपुरा (जोन-12), सीकर रोड से 6.1 किमी

300

45 से 220

11,000

38,957

गंगा विहार

ग्राम बस्सी (जोन-13), जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी

233

45 से 120

14,000

24,175

यमुना विहार

ग्राम काठावाला (जोन-14), टोंक रोड

232

45 से 220

15,500

19,291

निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया
जेडीए के अधिकारियों का कहना है कि सभी आवंटन नियमों और प्रक्रिया के तहत होंगे ताकि किसी प्रकार की अनियमितता की कोई संभावना न रहे। जेडीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्लॉट का आवंटन पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story