JDA Good News: अब घर बैठे मिलेगा पट्टा और लीज, जेडीए की सेवा हुई पूरी तरह ऑनलाइन

जयपुर विकास प्राधिकरण
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पट्टा और लीज डीड जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस बना दिया है। अब इस कार्य के लिए नागरिकों को जेडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि घर बैठे ही सारी प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि यह पहल ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने और प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके तहत आवेदन से लेकर दस्तावेज जारी होने तक की प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से होगी, जिसमें आधार आधारित ई-केवाईसी, डिजिटल साइनिंग और ऑनलाइन ई-स्टाम्पिंग शामिल हैं।
प्रमुख विशेषताएं और लाभ
ई-केवाईसी से दस्तावेज सत्यापन
आवेदकों का नाम, पता और फोटो सीधे UIDAI सर्वर से प्राप्त किया जाएगा। यह प्रक्रिया ओटीपी व फेस रिकॉग्निशन आधारित होगी, जिससे दस्तावेज सत्यापन में लगने वाला समय पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
डिजिटल हस्ताक्षर की सुविधा
पट्टा या हलफनामे पर अब आवेदक और संबंधित अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से प्रक्रिया पूरी होगी, जिससे कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं रहेगी।
ऑनलाइन ई-स्टाम्पिंग
स्टांप शुल्क और अन्य शुल्कों का भुगतान अब ई-स्टाम्पिंग के जरिए होगा। इससे भौतिक स्टांप पेपर की जरूरत पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
लीज होल्ड से फ्री होल्ड रूपांतरण
इस प्रक्रिया को भी अब 100% डिजिटल बना दिया गया है। किसी भी स्तर पर फिजिकल दस्तावेज या हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं रहेगी।
नागरिकों को क्या फायदा होगा?
अब जेडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
समय और संसाधनों की होगी बचत
पारदर्शिता और प्रक्रिया में गति आएगी
फर्जीवाड़े की संभावना होगी समाप्त
हर चरण पर डिजिटल ट्रैकिंग संभव होगी
