JDA Housing Scheme: जेडीए की 3 आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की तीनों योजनाओं के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

JDA Housing Scheme: जयपुर में सस्ता घर खरीदने वालों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च कर दी है। जिसके लिए मंगलवार, 13 मई से आवेदन भी शुरू हो गए हैं। अगर आप भी जयपुर में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो JDA की आधिकारिक वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

जेडीए ने जयपुर में गंगा, यमुना और सरस्वती आवासीय योजना लॉन्च की है, जिसमें कुल 765 भूखंड शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो 13 जून तक चलेगी। आवास का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जेडीए की तीनों योजनाओं को 12 मई को लॉन्च की थी। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया था।

कैसे करें आवेदन?

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले JDA की आधिकारिक वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. यहां पर “Residential Schemes” सेक्शन मिलेगा। जहां आपको Apply for Ganga, Apply for Yamuna या Apply for Saraswati में क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  4. अंत में फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (आईटीआर या फॉर्म 16 सहित), श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है। अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं तो आप आराम से आवेदन कर सकते हैं।

कौन सी योजना कहां प्रस्तावित

  • गंगा विहार: यह योजना जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर बस्सी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इसमें 30 मीटर चौड़ी सडक मिलेगी।
  • यमुना विहार: यह योजना चाकसू तहसील के काठावाला में टोंक रोड के पास है। जो जयपुर एयरपोर्ट से करीब 39 किमी दूर है।
  • सरस्वती विहार: बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूरी पर दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना बसाई जा रही है। जो सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story