जवाई बांध: रबी की फसल के लिए किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी, जालोर और पाली जिले होंगे लाभान्वित

Rajasthan: राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध जल वितरण उपयोगिता समिति की बैठक हुई, जिसमें रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए सिंचाई और पेयजल के लिए जल आवंटन पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके अनुसार इस वर्ष जालोर और पाली जिलों के किसानों को सिंचाई हेतु 4900 एमसीएफटी और पेयजल के लिए 2917 एमसीएफटी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह मात्रा पिछले वर्ष 2024-25 की तुलना में काफी अधिक है, जब सिंचाई के लिए 4400 एमसीएफटी पानी आवंटित हुआ था।
जानकारी के अनुसार बैठक में जलदाय विभाग द्वारा प्रस्तुत पेयजल वितरण के आंकड़ों को किसान प्रतिनिधियों ने चुनौती दी गई। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि इस बार पर्याप्त वर्षा और इंद्रदेव की कृपा से जवाई बांध जल से लबालब भर गया है, जिससे गेट खोलने तक की स्थिति बन गई थी। इस वर्ष कुल 7817 एमसीएफटी जल संग्रहित होने की सूचना दी गई, जो पिछले वर्ष से 900 एमसीएफटी अधिक है।
📍 डाक बंगला, जवाई बांध में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक में सहभागिता।
— Joraram Kumawat (@JoraramKumawat) October 5, 2025
#JoraramKumawat #BJP4IND #BJP4Rajasthan pic.twitter.com/C4DjT9pVBz
मंत्री कुमावत ने सुझाव दिया कि अतिरिक्त 900 एमसीएफटी पानी में से 500 एमसीएफटी सिंचाई के लिए और 400 एमसीएफटी पेयजल हेतु आवंटित किया जाए। इस प्रस्ताव को संगम अध्यक्षों ने सहमति दी। इस प्रकार कुल 4900 एमसीएफटी सिंचाई और 2917 एमसीएफटी पेयजल के लिए 30 सितंबर 2026 तक उपयोग किया जाएगा।
लगभग 40 हजार किसानों को मिलेगा लाभ
इस निर्णय से पाली जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के 33 और जालोर जिले के आहोर ब्लॉक के 24 गांवों के लगभग 38,600 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इन क्षेत्रों में करीब 38,671 हेक्टेयर भूमि पर रबी फसलों की बुवाई संभव हो सकेगी। जल निकासी की दर प्रतिदिन लगभग 50 एमसीएफटी रहने का अनुमान है।
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने भी बैठक में आधिकारिक तौर पर बताया कि कुल उपलब्ध जल का यह आवंटन किसानों और स्थानीय आबादी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। किसानों ने अधिक पानी मिलने पर खुशी जताई और रबी फसल की तैयारियों में जुट गए।
बैठक में जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, पाली कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जालोर कलक्टर प्रदीप गंवाडे, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, संगम अध्यक्ष, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा अन्य कर्मचारी और समाजसेवी उपस्थित थे।
