उदयपुर फाइल्स: कन्हैंयालाल की पत्नी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, यहां पढ़ें

Jashoda wrote a letter to PM Modi udaipur files
X
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक के बाद उनकी पत्नी जशोदा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज की अनुमति करने का आग्रह किया है।

Rajasthan: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स कन्हैयालाल टेलर मर्डर’ पर दिल्ली की हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जिसके बाद कन्हैंयालाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। यहां पढ़ें जशोदा ने पत्र में क्या लिखा?

दिल्ली हाईकोर्ट ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की संभावना जताते हुए फिल्म पर रोक लगाई है। अदालत ने फिल्म के निर्माता को निर्देश दिया कि वे याचिकाकर्ताओं के वकीलों, विशेषकर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, को फिल्म व ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग कराएं ताकि सत्यापन हो सके, बावजूद इसके कि सिब्बल ने फिल्म के खिलाफ स्थिति स्पष्ट की है।

जशोदा ने पीएम मोदी को क्या लिखा?

कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने पत्र में लिखा कि मौलाना मदनी और कपिल सिब्बल ने अदालत में फिल्म की रिलीज रोक दी, जबकि उन्होंने स्वयं फिल्म देखी है और मानती हैं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि तीन साल पहले हुई उनकी हत्या की कहानी बताना गलत नहीं, और फिर भी इसे दिखाने की अनुमति नहीं दी जा रही। साथ ही जशोदा ने लिखा कि उनके बच्चे कह रहे हैं कि अब मोदी सरकार ही इस पर फैसला करेगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘जिन्होंने हत्या की, वही कोर्ट में फिल्म रोक करने की मांग कर रहे हैं’। जशोदा ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि फिल्म रिलीज की अनुमति दी जाए और उन्होंने दोनों बच्चों के साथ उनसे मिलने का समय मांगा।

क्या था मामला?

बता दें, 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल को मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। एनआईए ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया, जिसमें पाकिस्तान निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार घोषित किया गया है । फिलहाल दो आरोपियों मोहम्मद जावेद (5 सितंबर 2024) और फरहाद मोहम्मद उर्फ़ बबला (1 सितंबर 2023) को जमानत मिल गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story