Special Train: वैष्णो देवी और खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों के लिए तोहफा, बाड़मेर से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन!

Indian railway
X

File Photo 

बाड़मेर से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन! खाटूश्याम और वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेलवे का तोहफा, रींगस स्टेशन पर भी ठहराव मिलेगा।

Special Train: राजस्थान वालों के लिए रेल मंत्रालय ने एक बड़ी सौगात दी है। खाटूश्यामजी और माता वैष्णो देवी के दर्शन की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को अब लंबी दूरी की यात्रा में राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से जम्मूतवी के लिए एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगी जो खाटूश्यामजी मंदिर (रींगस) और वैष्णो देवी मंदिर (कटरा) के दर्शन के लिए तैयारी कर रहे हैं।

स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी

  • ट्रेन नंबर: 04818
  • रवाना होने की तिथि: 17 सितंबर 2025
  • स्थान: बाड़मेर से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान
  • रींगस पहुंचने का समय: रात 10:58 बजे (3 मिनट का ठहराव)
  • जम्मूतवी आगमन: 18 सितंबर दोपहर 3:30 बजे

रींगस स्टेशन से खाटूश्याम मंदिर की दूरी महज 17 किमी है, जो यात्रियों को आसानी से टैक्सी या लोकल साधनों द्वारा उपलब्ध हो सकेगी।

इन स्टेशनों पर होगी ट्रेन की रुकावट

बायतू, बालोतरा, समदड़ी, दूंड़ाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट, हीरानगर और सांबा। मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे, जिसमें सामान्य, स्लीपर और एसी कोच शामिल रहेंगे ताकि सभी वर्ग के यात्री सफर कर सकें।

भक्तों के लिए सुविधा का बड़ा कदम

रेलवे का यह निर्णय त्योहार और यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जब खाटूश्याम और वैष्णो देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होता है। इस ट्रेन के संचालन से न सिर्फ राजस्थान के श्रद्धालुओं को, बल्कि मार्ग के अन्य राज्यों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

यदि आप राजस्थान में रहते हैं और वैष्णो देवी या खाटूश्यामजी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो यह स्पेशल ट्रेन आपके लिए शानदार अवसर है। रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को समय, दूरी और टिकट की मारामारी से राहत देने के इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story