15 अगस्त को दिल्ली-ग्वालियर में करना था ब्लास्ट: जालंधर धमाके के 6 आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन

जालंधर धमाका: लॉरेंस गैंग से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली-ग्वालियर अगला टारगेट
X

जालंधर धमाका: लॉरेंस गैंग से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली-ग्वालियर अगला टारगेट

जालंधर ग्रेनेड धमाके में शामिल 6 बदमाश राजस्थान में गिरफ्तार। लॉरेंस गैंग से जुड़े आरोपी 15 अगस्त को दिल्ली और ग्वालियर में धमाके की फिराक में थे। पढ़ें पूरी खबर।

Punjab Blast Arrest: पंजाब पुलिस ने 7 जुलाई 2025 को जालंधर में ग्रेनेड धमाका करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर और टोंक से गिरफ्तर हुए इन आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं। 15 अगस्त को यह दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विस्फोट करने वाले थे। लेकिन राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और पंजाब पुलिस ने यह गिरफ्तारी कर उनकी साजिश को नाकाम कर दी।

राजस्थान AGTF के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते थे। बाबा सिद्धीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला जीशान अख्तर उन्हें हैंडल कनाडा से करता था। जीशान ने ही इन्हें दिल्ली और ग्वालियर में धमाके का टारगेट दिया था। यह आरोप पंजाब के जालंधर और नवाशहर में धमाके करने के बाद राजस्थान भाग आए थे।

Punjab Blast: यह आरोपी गिरफ्तार

  • जितेंद्र चौधरी ऊर्फ रितिक पुत्र भागचंद चौधरी, निवासी आकोडिया, थाना निवाई, जिला टोंक
  • संजय, पुत्र बुद्धराम, निवासी नौरंगदेसर, थाना शेरगढ़, जिला हनुमानगढ़
  • सोनू उर्फ काली, पुत्र उदयमंडल, निवासी आलमगीर, कपूरथला, पंजाब
  • तीन नाबालिग, डिटेन

कैसे पकड़े गए बदमाश

राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट भेजा। जिसके बाद AGTF के एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में जयपुर रेंज और अजमेर रेंज में तलाशी अभियान शुरू किया गया। जयपुर और टोंक में सुराग मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कनाडा में रहता है मास्टरमाइंड

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का हैंडलर जीशान अख्तर कनाडा में रहता है। उसने ही मुंबई के बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया के साथ मिलकर वह देशभर में आपराधिक घटनाओं की साजिश रचता है। आरोपी ऑनलाइन ऐप और इंस्टाग्राम के जरिए जीशान से संपर्क में थे। ग्रेनेड भी जीशान ने ही मुहैया करवाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story