रविंद्र सिंह भाटी ने महापड़ाव का किया ऐलान: सोलर कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की मौत पर हंगामा, धरना जारी

Ravindra Singh Bhati
X
रविंद्र सिंह भाटी (फाइल फोटो)
Jaisalmer: जैसलमेर में सोलर कंपनी कर्मचारी की मौत के विरोध में विधायक रविंद्र भाटी का धरना जारी। मुआवजे और सुरक्षा की मांग को लेकर महापड़ाव की चेतावनी।

Jaisalmer: जैसलमेर जिले के भिनाजपुरा में एक निजी सोलर कंपनी में काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद मामला गरमा गया है। घटना के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार दोपहर से धरना शुरू कर दिया है, जो लगातार जारी है। विधायक भाटी मंगलवार रात भी धरना स्थल पर खाट लगाकर डटे रहे।

क्या है मामला?

सोमवार देर रात सांकड़ा थाना क्षेत्र में भिनाजपुरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर में सोलर कंपनी के दो कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें से रमेश दान देथा (32) की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि साथी कर्मचारी सगत सिंह चोचरा (31) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।

परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

मृतक और घायल कर्मचारियों के परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा रात में कर्मचारियों के रुकने की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती, जिससे उन्हें अंधेरे में असुरक्षित रास्तों से लौटना पड़ता है। इस लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। धरना स्थल पर मौजूद परिजनों ने सरकार से 3 मांग की है। जिसके अनुसार मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। घायल कर्मचारी के इलाज का पूरा खर्च कंपनी उठाए और भविष्य में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं

विधायक भाटी बोले- अब यह संघर्ष पूरे क्षेत्र का है

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा, “प्रशासन इन कंपनियों का गुलाम बन चुका है। न्याय मिलने तक हम संघर्ष करेंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो कंपनी गेट के बाहर महापड़ाव किया जाएगा और आंदोलन को कलेक्टर कार्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।

भाटी ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए है जो न्याय की उम्मीद करता है। प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "अगर प्रशासन पहले ही कड़े कदम उठाता, तो यह स्थिति नहीं बनती।"

धरना स्थल पर भीड़ और सुरक्षा बढ़ाई गई

विधायक के महापड़ाव के आह्वान के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचने लगे हैं, जिससे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। स्थानीय पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

बता दें, कि अज्ञात वाहन की टक्कर से सोलर कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई थी। जिसकी पहचान रमेश दान देथा (32), निवासी आरंग के रूप में हुई है। वहीं सगत सिंह चोचरा (31), निवासी चोचरा को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story