तीज महोत्सव में उठाएं हेलिकॉप्टर का लुफ्त: जयपुर में पहली बार होगी राइड, बुकिंग शुरू

Helicopters Teej Festival
X
Teej Festival Jaipur: जयपुर में तीज महोत्सव पर पहली बार हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत, 26-27 जुलाई को आसमान से देखें तीज की शोभायात्रा और शहर के दर्शनीय स्थल।

Teej Festival Jaipur: जयपुरवासियों और पर्यटकों के लिए इस बार तीज महोत्सव कुछ खास होने जा रहा है। पहली बार राजधानी जयपुर में तीज के शुभ अवसर पर हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जा रही है। दो दिवसीय इस अनूठे अनुभव का आयोजन ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सवार होकर पर्यटक जयपुर की ऐतिहासिक विरासत, तीज माता की शोभायात्रा और मानसून में सराबोर अरावली की पहाड़ियों का नजारा हवाई मार्ग से कर सकेंगे।

26 और 27 जुलाई को होगा आयोजन

इस विशेष हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन जयपुर के सिरसी रोड स्थित अलंकार कॉलेज से किया जाएगा, जहां से टेकऑफ और लैंडिंग होगी।

26 जुलाई को यह सेवा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

27 जुलाई को राइड का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।

दो श्रेणियों में बंटा है अनुभव

विशेष तीज राइड (₹14,999): इस राइड में पर्यटक तीज माता की ऐतिहासिक सवारी के साथ-साथ जयपुर की पुरानी बस्ती, नाहरगढ़, जल महल, आमेर, जयगढ़, गढ़ गणेश मंदिर और मानसून में हरियाली से ढकी अरावली की वादियों को ऊपर से निहार सकेंगे।

शॉर्ट जॉय राइड (₹6,999): छोटे सफर के शौकीनों के लिए यह पैकेज रखा गया है, जिसमें 7 से 9 मिनट की उड़ान के दौरान वैशालीनगर और सिरसी रोड का एरियल व्यू देखने को मिलेगा।

इसमें सबसे खास बात यह है कि दोनों ही कैटेगरी में यात्रियों को फ्री फोटोग्राफी सेवा दी जाएगी।

बुकिंग आज से शुरू

बुकिंग की प्रक्रिया आज से ऐवन हेलिकॉप्टर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aonehelicopters.com पर शुरू हो गई है। इच्छुक लोग ऑनलाइन के साथ-साथ मौके पर भी टिकट बुक करवा सकते हैं।

पहली बार हो रहा ट्रायल

कंपनी के एमडी सोहन सिंह नाथावत ने जानकारी दी कि यह आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार डक के द्वारा उद्घाटित किया जाएगा। यह सेवा फिलहाल ट्रायल आधार पर चलाई जा रही है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो भविष्य में इसे सरकार के सहयोग से प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story