Jaipur Fire News: सोडाला नमकीन भंडार में लगी भीषण आग, दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू

Jaipur Fire News: जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अजमेर रोड स्थित बीकानेरी रसगुल्ला और नमकीन भंडार में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी लपटों ने कुछ ही मिनटों में पास स्थित मैरिज गार्डन को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि दूर से उठता धुआं देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग ने इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आग बंद दुकान में लगी थी, जिसके चलते फायर टीम को दुकान का शटर जेसीबी से तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। संकरी गलियों और घनी आबादी वाले इलाके में पहुंचे दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की मेहनत के बाद आग को नियंत्रित किया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन नमकीन भंडार और मैरिज गार्डन में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस नुकसान का विस्तृत आकलन कर रही है। दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर सुरक्षित रहे, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जयपुर, खासकर अजमेर रोड क्षेत्र, में कई गंभीर हादसे सामने आए हैं—जिनमें सिलेंडरों से भरी गाड़ियों में धमाके और बड़े आगजनी की घटनाएं शामिल हैं। इस घटना ने फिर से इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
