जयपुर SMS अस्पताल में बड़ा हादसा: ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की दर्दनाक मौत; CM भजनलाल ने जताया शोक

आग लगने के समय आईसीयू में कुल 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 ट्रॉमा आईसीयू में थे।
राजस्थान डेस्क: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (ICU) वार्ड में रविवार देर रात लगी भीषण आग में आठ मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के दौरान वार्ड में घना जहरीला धुआं फैल गया, जिससे मरीजों का दम घुट गया।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सरकार ने 6 मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इन्हीं मृतकों की पहचान हुई है। इनमें पिंटू (सीकर ), दिलीप (आंधी, जयपुर), श्रीनाथ, रुक्मिणी, खुरमा (सभी भरतपुर ) और बहादुर (सांगानेर, जयपुर) के रूप में की गई।
ट्रॉमा ICU में लगी आग, 24 मरीज थे भर्ती
यह आग SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉमा ICU में लगी। ट्रॉमा सेंटर में दो ICU यूनिट हैं —
- एक ट्रॉमा ICU,
- और दूसरा सेमी ICU।
घटना के समय दोनों इकाइयों में कुल 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 ट्रॉमा ICU में थे। शॉर्ट सर्किट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि ICU में भरपूर धुआं फैल गया। कई मरीज गंभीर और बेहोश हालत में थे, जिससे वे खुद को नहीं बचा पाए।
अस्पताल स्टाफ ने तुरंत शुरू किया बचाव अभियान
अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टरों और वार्ड बॉयज़ ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने मरीजों को ट्रॉलियों और स्ट्रेचरों के माध्यम से ICU से बाहर निकाला।
फायर ब्रिगेड की टीम ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रशासन के अनुसार, 24 में से अधिकांश मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, 8 गंभीर मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया गहरा शोक, दिए त्वरित राहत के निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 6, 2025
अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा…
जांच के आदेश और प्रशासन की कार्रवाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना की जांच के आदेश दिए। जांच के लिए एक समिति की घोषणा की गई है। समिति की अध्यक्षता मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के आयुक्त इकबाल खान करेंगे।
यह समिति आग के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की आग के प्रति प्रतिक्रिया, ट्रॉमा सेंटर और एसएमएस अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्थाओं, आग की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा और निकासी, और भविष्य में ऐसी आग से अस्पताल की सुरक्षा और पुनरावृत्ति को रोकने के उपायों की जांच करेगी, और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
