जयपुर: तेज रफ्तार थार ने तीन बाइकों को टक्कर मारी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Accident
X
Rajasthan accident: जयपुर में तेज रफ्तार थार ने तीन बाइकों को टक्कर मारी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, चालक फरार। पुलिस जांच में जुटी।

Rajasthan Accident: राजधानी जयपुर के पास बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-52) पर चौमूं थाना क्षेत्र के रामपुरा पुलिया के पास उस समय हुआ, जब श्रद्धालुओं का परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन करके लौट रहा था।

तेज रफ्तार थार की टक्कर से मचा कोहराम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार थार SUV ने सामने से आ रही तीन बाइकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइकें सड़क पर कई फीट तक घिसटती चली गईं। टक्कर के बाद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एक ही परिवार के थे सभी पीड़ित

पुलिस के अनुसार, हादसे के शिकार सभी लोग जयपुर के नांगल जैसा बोहरा क्षेत्र के रहने वाले थे और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे। मृतकों में वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), श्वेता श्रीवास्तव (26) और लक्की श्रीवास्तव (30) शामिल हैं। वहीं अविनाश (30), उनकी पत्नी संगीता और तीन वर्षीय बेटा रौनक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को एसएमएस अस्पताल, जयपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ड्राइवर फरार, जांच जारी

हादसे के बाद थार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण अत्यधिक रफ्तार और लापरवाही बताया गया है।

इलाके में शोक, परिवारों में मातम

इस दर्दनाक हादसे के बाद नांगल जैसा बोहरा इलाके में गहरा शोक व्याप्त है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story