Jaipur fire news: हार्डवेयर शॉप में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जला

हार्डवेयर शॉप में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जला
X
पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चार दरवाजा के पास स्थित एक हार्डवेयर शॉप में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान से उठते धुएं और लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

रात में बंद थी दुकान, अचानक उठने लगा धुआं

एसीपी रामगंज आदित्य पूनियां ने बताया कि चार दरवाजा क्षेत्र में इरफान की हार्डवेयर शॉप स्थित है। गुरुवार रात दुकान बंद कर मालिक घर चला गया था। रात करीब 10:15 बजे बंद दुकान से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटों के साथ धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

भीड़भाड़ वाले इलाके में आग की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रामगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से कारोबारी को भारी नुकसान हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story