Rajasthan: जयपुर में पहली बारिश में धंसी सड़क, ट्रैफिक प्रभावित

Jaipur Rain Road Collapse
X
जयपुर की पहली बारिश में गोपालपुरा बाईपास पर सड़क धंस गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। जेडीए और पीएचईडी में मरम्मत को लेकर मतभेद। मरम्मत में लगेंगे दो दिन।

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानसून की पहली बारिश के साथ ही शहर की आधारभूत व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है। थोड़ी सी बरसात में ही सड़कों पर जलभराव और धंसने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला गोपालपुरा बाईपास का है, जहां गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के सामने सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया।

सड़क धंसने से यातायात बाधित
धंसी हुई सड़क की लंबाई लगभग 60 फीट, चौड़ाई 25 फीट और गहराई 15 फीट बताई जा रही है। इस घटना के चलते इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है, और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

जिम्मेदारी को लेकर विभागों में आरोप-प्रत्यारोप
इस घटना के बाद जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और पीएचईडी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) के अधिकारियों के बीच ज़िम्मेदारी को लेकर टकराव शुरू हो गया है।

जेडीए का बयान
जेडीए के अधीक्षण अभियंता दीपक माथुर ने कहा कि यहां पानी की पाइपलाइन लीक थी, जिससे मिट्टी कट गई और सड़क धंस गई। जब तक पीएचईडी पाइपलाइन की मरम्मत नहीं करता, तब तक हम सड़क निर्माण शुरू नहीं कर सकते। वहीं, पीएचईडी के एईएन का कहना है कि सड़क की निर्माण गुणवत्ता में खामी थी। बारिश का पानी नीचे चला गया, जिससे मिट्टी में कटाव हुआ और सड़क धंसी। पाइपलाइन को नुकसान बाद में हुआ।

मरम्मत में लगेंगे 2 दिन
पीएचईडी अधिकारियों के अनुसार, लाइन की मरम्मत आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद जेडीए की टीम सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करेगी, जिसमें करीब दो दिन का समय लगने की संभावना है।

आम जनता को हो रही परेशानी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल बारिश शुरू होते ही ऐसी घटनाएं आम हो जाती हैं। सड़कों का समय पर रखरखाव न होने से यह स्थिति पैदा होती है। साथ ही बारिश के मौसम में ऐसे गड्ढे दुर्घटनाओं को भी न्योता देते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story