यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जयपुर रेल मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, कुछ बदले रूट से चलेंगी

Rajasthan railway News
X
जयपुर रेल मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 29 अगस्त तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जानिए कौन-सी ट्रेनें रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का जारी है। जिसका असर यात्री ट्रेनों पर साफ देखने को मिल रहा है। इस दौरान 29 अगस्त 2025 तक लगभग 18 ट्रेनों का संचालन आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया जा रहा है।

ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द

फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस

भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस

रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस

रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस

ये सभी ट्रेनें 29 अगस्त तक निरस्त रहेंगी।

मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस: 25, 26 और 28 अगस्त को (कुल 6 ट्रिप) रद्द।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन

मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस: 27 और 29 अगस्त को मदार से केवल फुलेरा तक ही चलेगी। फुलेरा से रेवाड़ी तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।

जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन: 29 अगस्त तक इसका संचालन भी प्रभावित रहेगा।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन: 27 अगस्त को बदले मार्ग से चलेगी।

गोंडा-दौराई (अजमेर) ट्रेन: 26 अगस्त को परिवर्तित मार्ग पर संचालित होगी।

इन ट्रेनों को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग के स्थान पर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलाया जाएगा। इनका ठहराव अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर सुनिश्चित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story