युवक की हत्या के बाद हाईवे जाम: जयपुर में भीड़ का हंगामा, पुलिस पर पथराव, एक जवान घायल

Rajasthan Crime News
X
जयपुर के जामडोली में युवक की हत्या के बाद भीड़ ने हाईवे जाम कर दिया। पथराव में पुलिस जवान घायल, आरोपी अनस सहित 6 हिरासत में लिए गए।

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के जामडोली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक विपिन नायक उर्फ विक्की की हत्या के बाद सोमवार सुबह शहर में भारी तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे को जाम कर दिया और प्रदर्शन के दौरान पथराव किया, जिससे कई दुकानों को नुकसान पहुंचा और एक पुलिस जवान घायल हो गया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी, थानाधिकारी का निलंबन और केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई सुनिश्चित की जाए। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भीड़ को तितर-बितर किया और अब स्थिति नियंत्रण में है।

6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह के अनुसार, हत्या के मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर और उसके 5 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अनस एक हिस्ट्रीशीटर है और घटना के समय बाइक से अपने साथियों संग आया था। उसने विपिन को उसके घर के पास बुलाकर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।

घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story