Railway News: जयपुर जंक्शन पर नहीं दिखेगी भीड़, 11 सितंबर से लागू होगा नया क्राउड मैनेजमेंट प्लान

Railway News: जयपुर में रेलवे यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने का फैसला किया है। रेलवे के अनुसार त्योहारों का मौसम शुरू होते ही देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। हर साल दिवाली, छठ, नवरात्र और प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल देखा जाता है। इसको नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अब ट्रेन के समय से पहले नहीं जा सकेंगे प्लेटफॉर्म पर
रेलवे के अनुसार 11 सितंबर 2025 से जयपुर जंक्शन पर यात्री तभी प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे जब उनकी ट्रेन आने वाली होगी। उससे पहले सभी यात्रियों को स्टेशन परिसर में बने होल्डिंग एरिया में रुकना होगा। यहां यात्रियों के बैठने और इंतजार करने की व्यवस्था की गई है। जैसे ही ट्रेन का आगमन निकट होगा, यात्रियों को बैचों में प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा।
जयपुर जंक्शन पर रोजाना लाखों की आवाजाही
राजस्थान का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन हर दिन औसतन 1.25 लाख से अधिक यात्रियों को संभालता है। त्योहारों के दौरान यह संख्या 2 लाख तक पहुंच जाती है। इस भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार के पास एक बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिसमें एक समय में 1500 से अधिक यात्री इंतजार कर सकेंगे।
त्योहारों के दौरान बदलेगा प्रवेश नियम
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दिनों में स्टेशन में प्रवेश केवल मुख्य गेट से ही संभव होगा। अन्य गेट्स अस्थायी रूप से बंद रखे जाएंगे ताकि प्रवेश और भीड़ पर नियंत्रण बना रहे।
सुरक्षा के लिए वॉर रूम
स्टेशन की निगरानी के लिए एक विशेष वॉर रूम बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था की 24x7 मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा, आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवान भी स्टेशन परिसर में तैनात किए जाएंगे।
