JDA: जयपुर में 71 सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी

जयपुर विकास प्राधिकरण
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर के 71 सेक्टर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह कदम जेडीए के मास्टर प्लान 2025 के अनुरूप विकास और यातायात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि इस बार ए और बी श्रेणी की सड़कों पर खास ध्यान दिया गया है, जिससे ट्रैफिक जाम में कमी आएगी और लोगों का समय भी बचेगा।
यह पहली बार है जब जेडीए ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर सेक्टर सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है। जेडीए ने अपनी योजना के तहत चार श्रेणियों (ए, बी, सी, डी) में सड़कों का वर्गीकरण किया है। मास्टर प्लान के मुताबिक कुल 226 सेक्टर सड़कों का प्रस्ताव है, जिनमें से 71 का निर्माण शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं के लिए नगर निकाय ने कुल 454 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है।
निर्माण के चयन का आधार
जेडीए के एक इंजीनियर ने बताया कि इन 71 सड़कों का चयन भविष्य की यातायात जरूरतों और सड़कों के दोनों तरफ बसे इलाकों को ध्यान में रखकर किया गया है। चयन प्रक्रिया में जोनल उपायुक्तों और इंजीनियरों के बीच कई बार चर्चा हुई। साथ ही भूमि उपलब्धता और अतिक्रमण हटाने की संभावना को भी ध्यान में रखा गया।
कहीं बनेगी सड़कों की चौपाल
इन 71 सड़कों में 6 निवारू रोड और गोविंदपुरा के पास, 13 मुरलीपुरा के आस-पास, 9 मानसरोवर और भांकरोटा में, 2 दिल्ली-आगरा रोड के पास और 16 वाटिका क्षेत्र में बनाए जाने की योजना है।
ए व बी श्रेणी की सड़कों का महत्व
ए श्रेणी में वे सड़कें शामिल हैं जो यातायात की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक हैं और जिनमें कुछ हिस्सों में निर्माण की जरूरत है। वहीं बी श्रेणी की सड़कें भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इनमें अधिक हिस्सों पर निर्माण कार्य होना आवश्यक है। वर्तमान में मास्टर प्लान के तहत 178 सड़कें ए श्रेणी की हैं जबकि 48 सड़कें बी श्रेणी में आती हैं, जिनमें से 71 सड़कें इस बार निर्माण के लिए चुनी गई हैं।
