Jaipur Accident News: हरमाड़ा के नींदड मोड़ पर केबल से भरा ट्रेलर पलटा, ड्राइवर घायल

Jaipur Accident News
जयपुर के हरमाड़ा इलाके में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। केबल से भरा एक ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। हादसा हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नींदड मोड़ पर हुआ, जहां अचानक सामने आई एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाए और वाहन संतुलन खो बैठा।
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर सीकर की ओर से केबल के बड़े-बड़े बंडल भरकर जयपुर की तरफ जा रहा था। रात करीब 9:45 बजे जब ट्रेलर नींदड मोड़ पर हाईवे से निकल रहा था, तभी कट पर अचानक एक कार मुड़ गई। कार को टक्कर से बचाने के लिए ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगाए, जिससे भारी ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद केबल के बंडल सड़क पर बिखर गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रेलर के पलटने से चालक केबिन में फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भिजवाया। राहत की बात यह रही कि ड्राइवर की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभाले। पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर को सीधा करवाया। इसके बाद सड़क से केबल हटाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से बहाल किया गया।
