JDA Project: जयपुर को मिलेगी ट्रैफिक से राहत, 665 करोड़ के एलिवेटेड रोड समेत कई प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

जयपुर विकास प्राधिकरण
Jaipur: तेजी से बढ़ते ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के जगतपुरा क्षेत्र में अरण्य भवन से बालाजी तिराहा जंक्शन तक एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर गुरुवार को पब्लिक वर्क्स कमेटी (PWC) की बैठक में जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में लगी। इस एलिवेटेड रोड परियोजना पर लगभग ₹560.26 करोड़ की लागत आने का अनुमान है, जिसे प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है।
अन्य प्रमुख विकास कार्यों को भी मिली हरी झंडी
बैठक में सिर्फ एलिवेटेड रोड ही नहीं, बल्कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुल ₹665 करोड़ की लागत से कई जरूरी विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें शामिल हैं।
- वीटी रोड, अरावली मार्ग और मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर डेकोरेटिव लाइट्स लगाने के लिए ₹9.11 करोड़ की स्वीकृति।
- जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड तक की 30 फीट चौड़ी सेक्टर रोड पर दो पुलों के निर्माण हेतु ₹8.22 करोड़ की स्वीकृति।
- जोन-11 में बीसलपुर पाइपलाइन कार्यों के कारण हुई रोड कटिंग के मरम्मत कार्यों हेतु ₹2.94 करोड़।
- जेडीए क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स और उनके तीन साल तक रख-रखाव के लिए ₹3.32 करोड़।
- पीआरएन-दक्षिण जोन के स्वर्ण विहार आवासीय योजना STP में सीवरेज लाइन बिछाने और जोड़ने हेतु ₹78.20 करोड़।
कार्यकारी समिति ने दी कई निविदाओं को मंजूरी
कार्यकारी समिति की 255वीं बैठक में कुछ अहम निविदाओं को भी स्वीकृति मिली, जिनमें शामिल हैं।
- सांगानेर के बंबला क्षेत्र में मैनहोल के साथ ट्रंक मेन सीवर लाइन बिछाने की निविदा।
- जोन-9 में सहकारी समितियों की स्वीकृत आवासीय योजनाओं के लिए बीटी व सीसी सड़कों का निर्माण।
- न्यू सांगानेर रोड पर मुख्य कैरिजवे के चौड़ीकरण और सर्विस रोड के निर्माण की परियोजना।
जयपुर विकास प्राधिकरण के ये निर्णय शहर में यातायात प्रबंधन, बुनियादी ढांचे और जल प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होंगे। एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट से खासतौर पर जगतपुरा व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक का बोझ कम होगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।
