जयपुर में डंपर का कहर: नशे में धुत ड्राइवर ने 5 किमी तक गाड़ियों को रौंदा, 19 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Jaipur Accident
X

जयपुर में डंपर की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत।

जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को तड़के एक नशे में धुत डंपर चालक ने पांच किलोमीटर तक मौत का तांडव मचाया। लोहामंडी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने पहले नियंत्रण खोया, फिर विपरीत लेन में घुसकर कारों, मोटरसाइकिलों और राहगीरों को रौंद डाला। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक शराब के नशे में था। कई बार टक्कर मारने के बाद भी उसने ब्रेक नहीं लगाया और जो सामने आया, उसे कुचलता चला गया। आखिरकार पांच किलोमीटर बाद भीड़ ने ट्रक को घेरकर रोका। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है; उसका मेडिकल कराया जा रहा है।


CM ने की 5-5 लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

हादसे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की दिशा से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर सामने चल रहे वाहनों में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर जाम खुलवाया। मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने हालात को काबू में लिया। डंपर को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है ताकि यातायात बहाल किया जा सके। पुलिस ने कहा कि हादसे की सटीक वजह और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story