जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन से मजदूरों से भरी बस में लगी आग, 3 की मौत; 15 से ज्यादा घायल

Bus catches fire on Jaipur-Delhi Highway shahpura, two dead, more than 15 injured.
X

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस में आग, 3 की मौत, 15 से अधिक घायल

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शाहपुरा के पास बड़ा हादसा। हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से बस में लगी आग, 3 की मौत, 15 घायल, कई गैस सिलेंडर फटे।

शाहपुरा (राजस्थान)। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक यात्री बस हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से अचानक आग का गोला बन गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।

घटना जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके की है। जहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तारों की चपेट में आने से स्लीपर बस में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि बस मजदूरों को ले जा रही थी, जिसमें कई गैस सिलेंडर भी रखे थे। आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। मजदूर टोडी के ईंट भट्टे पर जा रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया और संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने X पर लिखा, " जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"


SMS अस्पताल अलर्ट, कलेक्टर मौके पर

हादसे की सूचना पर जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस की स्पेशल टीम और सिविल डिफेंस की यूनिट भी मौके पर पहुंच रही है।

मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बिजली विभाग की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की खबर मिलते ही अधिकारियों से बात कर घायलों के इलाज के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। 'एक्स' पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को चरणों में स्थान दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।"

अशोक गहलोत ने जताया शोक

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "दो लोगों की मौत और 10 से अधिक के घायल होने की खबर गहरा दुख देती है।" 'एक्स' पर उन्होंने लिखा, "ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति, परिवारों को दुख सहने की शक्ति और घायलों को जल्द स्वास्थ्य दें।"

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, "मनोहरपुर में स्लीपर बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी आग अत्यंत दुखद है। दो मजदूरों की मौत और कई के झुलसने की खबर मिली है। ईश्वर दिवंगतों को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य प्रदान करें।"

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉ. प्रदीप ने बताया, "दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दुखद हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बर्न यूनिट में मरीजों के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जांच जारी है। बर्न यूनिट में आग से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।"

हाल के बड़े बस हादसे

  • 14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती AC स्लीपर बस में आग लगी; 27 यात्रियों की मौत।
  • 24 अक्टूबर: आंध्र के कुरनूल में AC बस से बाइक टकराई, आग लगने से 20 की जलकर मौत; 19 यात्री कूदकर बचे।
  • 25 अक्टूबर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शिवपुरी से इंदौर जा रही बस पूरी तरह जली; पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर सभी को बचाया, कोई हताहत नहीं।
  • 26 अक्टूबर: लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर AC बस का टायर फटा, आग लगी; 70 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story