जयपुर में भीषण हादसा: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक-जीप में टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, 6 लोग घायल; MP से लौट रही थी बारात

Jaipur Road Accident : राजस्थान में जयपुर जिले में बुधवार (11 जून) सुबह 6 बजे के करीब भीषण एक्सीडेंट हो गया। दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे-148 पर तेज रफ्तार कैंटर ने बारातियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दूल्हा-दुल्हन समेत 5 बारातियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
शादी की खुशियां बनी मातम
हादसे में जान गंवाने वालों में नवविवाहित जोड़ा, उनके परिजन और रिश्तेदार भी शामिल हैं। सभी यात्री मध्यप्रदेश में आयोजित विवाह समारोह से लौट रहे थे। हादसे के समय गाड़ी में लगभग 14-15 लोग सवार थे। इनमें से ज्यादातर लोग सो रहे थे।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
- हादसे में भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा निवासी मंडोली जिला शहडोल, मध्य प्रदेश, जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर, सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर, रवि कुमार(17) पुत्र छोटूराम मीणा निवासी बुगाला गुढागौड़जी, झुंझुनूं सहित एक अन्य महिला शामिल है।
- पुलिस ने बताया कि मृतकों में शामिल एक महिला MP के शहडोल जिले की रहने वाली थी। जबकि, दो युवक सीकर और एक झुंझुनूं के रहने वाला थे। एक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़े
घटना भटकाबांस गांव के पास रायसर थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज़ रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रही सवारी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं।
4 की हालत गंभीर, NIMS में इलाज
पुलिस के मुताबिक, हादसे में 4 लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जयपुर के NIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, 3 लोगों को मामूली चोंट है। रायसर थाना पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाए हैं। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया।