Jaipur Bomb Threat: जयपुर में सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां

Rajasthan News: जयपुर में शनिवार को एक ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरे मेल में लिखा था कि एक से दो घंटे के भीतर सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को निशाना बनाया जाएगा। धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल एक्टिव मोड में आ गईं। एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय दोनों स्थानों पर बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और इंटेलिजेंस टीमें तैनात कर दी गईं।
एयरपोर्ट पर व्यापक तलाशी अभियान जारी
जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले डेढ़ घंटे से लगातार तलाशी अभियान चल रहा है। सुरक्षाकर्मी एक-एक स्थान की बारीकी से जांच कर रहे हैं, हालांकि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सख्त निगरानी बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ी
मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सचिवालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। राजस्थान पुलिस की बसों में जवान मौके पर पहुंचे, साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी सचिवालय पहुंच गए हैं। सीएम ऑफिस में केवल आवश्यक स्टाफ और जांच टीमें ही मौजूद हैं। शनिवार का अवकाश होने की वजह से सचिवालय में आम दिनों की तुलना में कम स्टाफ मौजूद था, जिससे किसी प्रकार की अफरा-तफरी से बचा जा सका।
सीएम कार्यालय में भी तलाशी जारी
मुख्यमंत्री कार्यालय में बम निरोधक दस्ते द्वारा पिछले एक घंटे से तलाशी ली जा रही है। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अब तक वहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से एहतियात बरतते हुए जांच जारी रखी है।
जांच जारी, अफवाहों से बचने की अपील
पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और सहयोग करने की अपील की है। फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान को लेकर जांच जारी है। साइबर क्राइम टीम ईमेल की ट्रेसिंग में जुटी हुई है।
