राजस्थान: पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, फिर अपार्टमेंट के 9वीं मंजिल से लगा दी छलांग; मौत

Cyber fraud suicide India
X
जयपुर में एक युवक ने बिटकॉइन धोखाधड़ी का शिकार होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा- प्रॉफिट के लालच में हुआ साइबर फ्रॉड।

Suicide Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग लगाकर अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें उसकी जान चली गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि भांकरोटा के हैंगिंग गार्डन के फ्लैट में रहने वाले आदित्य शर्मा (24) पुत्र नरेन्द्र शर्मा CHC बगरू के अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। मोबाइल में सुसाइड लेटर भी मिला है। जिसमें उसने बिटकॉइन में प्रोफिट का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने की बात का जिक्र किया है। उसने लिखा कि बिटकॉइन में प्रोफिट का लालच देकर मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। मोबाइल पर लिंक भेजकर क्लिक कराया और अकाउंट से सारा पैसा खाली कर दिया। मैं माफी चाहता हूं, गलती हो गई।

निजी कंपनी में काम करता था मृतक आदित्य

पुलिस के अनुसार मृतक युवक अपने मम्मी-पापा और छोटे भाई मोहित के साथ रहता था। बगरू में स्थित एक ग्रेनाइट कंपनी में आदित्य जॉब करता था। परिजनों ने बताया कि आदित्य शनिवार रात करीब 7:45 बजे जॉब से घर वापस आया था। इसके बाद छोटा भाई मोहित किसी काम से बाहर चला गया। हादसे के दौरान उसके पिता घर पर ही थे।

बाइक से निकाला था पेट्रोल

आदित्य के पिता नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे आदित्य ने बाइक से पेट्रोल निकालकर बोतल में भरा था। इसके बाद अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल (छत) पर चला गया। कुछ ही देर बाद जब 9वीं मंजिल की छत से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। तो आवाज आने पर लोग घरों से बाहर निकले और हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने बताया कि बेटे का मोबाइल चेक किया तो बैंक अकाउंट का बैलेंस जीरो मिला है। सुसाइड करने से पहले उसने खुद के वॉट्सऐप पर लेटर भी लिखा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story