जयपुर के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, बेडशीट गोदाम जलकर खाक

जयपुर के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, बेडशीट गोदाम जलकर खाक
X
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीकर हाउस कपड़ा मार्केट स्थित एक बेडशीट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीकर हाउस कपड़ा मार्केट स्थित एक बेडशीट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा लाखों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, दिनेश मोहन का यह बेडशीट गोदाम एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित है। आग लगते ही गोदाम से घना धुआं और तेज लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

रास्ता नहीं मिलने से बढ़ी मुश्किल

आग की सूचना मिलते ही संजय सर्किल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। बनीपार्क और घाटगेट फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन संकरी गलियों और रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड सीधे गोदाम तक नहीं पहुंच सकी।

हालात को देखते हुए दमकलकर्मियों को दूसरी बिल्डिंग पर चढ़कर आग बुझाने की रणनीति अपनानी पड़ी। हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड और मैनुअल संसाधनों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

संजय सर्किल थानाधिकारी उमेश बेनीवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन अभी किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story