Jaipur-Bandikui Expressway: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे शुरू होने में देरी, ग्रामीणों ने उठाई ये मांग

Jaipur Bandikui Expressway
X

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे

Jaipur-Bandikui Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे में शुरु होने से पहले ही बवाल हो गया।

Jaipur-Bandikui Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे में शुरु होने से पहले ही बवाल हो गया। एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बनकर तैयार है लेकिन उद्घाटन करने में देरी हो रही है। क्योंकि ग्रामीणों ने बांदीकुई पर हाईवे में कट की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं होगा तो आत्महत्या कर लेंगे और लोकार्पण भी नहीं होने देंगे।

ग्रामीणों ने इसको लेकर विधायक भागचंद टांकड़ा से भी शिकायत कर मांग की है। जिसमें बताया कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे चालू होने पहले बांदीकुई में कट मिले। वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कट नहीं किया जाएगा तो उद्धाटन होने ही नहीं दिया जाएगा, चाहे हम मर जाएं। अगर उद्घाटन हुआ तो 5-10 आदमी आत्महत्या कर लेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उद्घाटन हो गया तो फिर यहां पर कट नहीं मिलेगा।

लोकार्पण में लग सकता है समय
बता दें, जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनकर पूरी तरह से तैयार है। जो जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही बवाल शुरू हो गया। ग्रामीणों ने हाईवे पर कट को लेकर चेतावनी दे दी। जिसके बाद माना जा रहा है कि अभी लोकार्पण होनें में थोड़ा सा समय लग सकता है।

ग्रामीणों ने की कट की मांग
दरअसल, दौसा जिले के गुढ़लिया गांव में बुधवार की देर रात एक चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक भागचंद टांकड़ा और कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। इस आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने एक मांग करते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। लेकिन, बांदीकुई में अब तक कोई कट नहीं दिया गया है। एक्सप्रेस में हमारी करोड़ों की जमीन चली गई है। एक्सप्रेस वे चालू होने से पहले बांदीकुई के लिए कट किया जाए।

5 बार सीएम से मिला
इस दौरान विधायक भागचंद टांकड़ा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहा कि बांदीकुई में कट के लिए 5 बार मुख्यमंत्री जी से मिल चुका है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से भी मिलकर आया हूं। ऐसे में उम्मीद है कि बांदीकुई में कट जरूर मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story