जयपुर हादसा: हार्ट पेशेंट को ले जा रही एम्बुलेंस पलटी, मरीज समेत 2 की मौत

हार्ट पेशेंट को ले जा रही एम्बुलेंस पलटी, मरीज समेत 2 की मौत
X
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हार्ट पेशेंट को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में मरीज समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हार्ट पेशेंट को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में मरीज समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार ड्राइवर और नर्सिंगकर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

यह दुर्घटना करधनी थाना क्षेत्र में निवारू रोड के पास अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (एनएच-48) पर शाम करीब 7 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी निवासी 67 वर्षीय कार्डियक मरीज सिराजुद्दीन को चौमूं स्थित बराला हॉस्पिटल से जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल लेकर जा रही थी। तभी शर्मा हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे में मरीज सिराजुद्दीन और उनके छोटे भाई फिरोज अली (50) की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर प्रकाश और नर्सिंगकर्मी वेद प्रकाश को कमर में गंभीर चोटें आई हैं। एम्बुलेंस में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें परिजन आमीन और मेहराज भी शामिल थे। घायलों को पहले निवारू रोड स्थित अर्चना हॉस्पिटल ले जाया गया, बाद में परिजन उन्हें दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट कर ले गए।

सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story