धमाकों से दहला जयपुर-अजमेर हाईवे: LPG ट्रक-टैंकर में भीषण टक्कर, आग का गोला बने 200 सिलेंडर; एक की मौत

JAIPUR LPG GAS CYLINDER BLAST
Jaipur accident 2025: जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात का नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। रात 10 बजे दूदू के पास मोखमपुरा में LPG गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को एक केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में रखे सिलेंडर फटने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 200 सिलेंडर एक-एक कर धमाकों के साथ फट गए, जिनकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कई सिलेंडर तो खेतों में 500 मीटर तक जा गिरे। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
एक व्यक्ति की मौत
हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं हाईवे पर खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में लाई गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने ढाबे की ओर वाहन मोड़ने की कोशिश की, तभी यह टक्कर हुई। हादसे के बाद दोनों ओर से हाईवे बंद करना पड़ा और बुधवार सुबह 4.30 बजे जाकर ट्रैफिक दोबारा शुरू हुआ।
जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 7, 2025
घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा…
CM ने दुख जताया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को दूदू से जयपुर तक आने-जाने के रास्ते में दमकल और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां तुरंत आ सके। इसके साथ ही सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक, मंत्रियों समेत सभी अधिकारियों को दुखद घटना में हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
