दिल्ली–विजयवाड़ा फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत स्थिति को गंभीर मानते हुए विमान को जयपुर की ओर डायवर्ट करने का फैसला लिया।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2571 तय समय पर दिल्ली से रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान यात्री की हालत खराब होने की सूचना मिलते ही पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट से संपर्क किया। चूंकि विमान उस समय जयपुर के करीब था, इसलिए सुबह करीब 6:45 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेकर विमान को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
इमरजेंसी की सूचना मिलते ही जयपुर एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर आ गई। एम्बुलेंस को तुरंत टैक्सी-वे पर भेजा गया। विमान के रनवे पर उतरते ही बीमार यात्री को उतारकर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद यात्री को जवाहर सर्किल क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यात्री को सुरक्षित उतारने और जरूरी कार्रवाई पूरी होने के बाद विमान को दोबारा विजयवाड़ा के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल यात्री की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
