Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Jaipur Airport Flight Delay
X
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जानिए अब तक क्या कुछ हुआ।

Rajasthan:राजधानी जयपुर में धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन को एक ईमेल के माध्यम से सूचना दी गई कि टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर विस्फोटक पदार्थ रखा गया है, जो किसी भी समय विस्फोट कर सकता है।

मेल में धमकी दी गई कि अगर एयरपोर्ट को खाली नहीं कराया गया, तो भारी जनहानि हो सकती है। इस सूचना के बाद तुरंत अलर्ट जारी किया गया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। मौके पर पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

यात्रियों को हुई असुविधा
हालांकि, अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच के चलते कुछ समय के लिए यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहुंचकर जांच करने में जुट गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। धमकी भरे मेल की जांच तकनीकी रूप से की जा रही है ताकि ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा सके। तीन दिन पहले जयपुर के ईएसआई अस्पताल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। लगातार मिल रही इस प्रकार की धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है और यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मियों को देने की अपील की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story