Good News: जयपुर-आगरा हाईवे पर बनेंगे तीन नए फ्लाईओवर, जाम से मिलेगा छुटकारा

Jaipur-Agra National Highway flyovers
X
Good News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तीन फ्लाईओवर के निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है।

Good News: सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तीन फ्लाईओवर के निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है। इससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

कट प्वाइंट्स पर मिलेगा जाम से छुटकारा
जयपुर जिले से गुजरने वाले जयपुर-आगरा हाईवे पर कई ऐसे कट प्वाइंट हैं, जहां जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है। इन स्थानों पर वाहनों की अधिक आवाजाही और अव्यवस्थित ट्रैफिक के चलते दुर्घटनाएं भी होती रही हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई ने इन कट प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है।

इन तीन स्थानों पर होंगे फ्लाईओवर निर्माण

  • कनोता
  • बस्सी टी-पॉइंट
  • बांसखो गेट

ये तीनों क्षेत्र जयपुर जिले के अंतर्गत आते हैं और सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहचाने गए 88 ब्लैक स्पॉट में से हैं। प्रत्येक फ्लाईओवर के निर्माण पर अनुमानित लागत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया फैसला
फ्लाईओवर निर्माण का यह प्रस्ताव हाल ही में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा गया था। संबंधित अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा इसकी गंभीरता से समीक्षा की गई और अब इसे अंतिम मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त बैठक में जयपुर रिंग रोड के पास 52 फीट हनुमान मंदिर के सामने स्थित कट को बंद करने पर भी सहमति बनी है, ताकि वहां ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके और दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story