Jaipur: जयपुर से अबू धाबी जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ से पहले खराब हुई, 15 घंटे से इंतजार में यात्री

Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए रवाना होने वाली एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट EY-327 तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी। निर्धारित समय से ठीक पहले आई तकनीकी समस्या ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। उड़ान में 15 घंटे बीत जाने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है, जिससे यात्रियों में नाराज़गी है।
रात 9:35 बजे थी टेकऑफ की तैयारी
शनिवार रात जयपुर से अबू धाबी के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट रात 9 बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी। सभी यात्री बोर्डिंग के बाद विमान में बैठ चुके थे और फ्लाइट रनवे पर पुश बैक के लिए तैयार थी, तभी अचानक तकनीकी समस्या सामने आई।
फ्लाइट को वापस एप्रन पर लाया गया
समस्या महसूस होते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर टेकऑफ प्रक्रिया को रोक दिया और विमान को दोबारा एप्रन (पार्किंग ज़ोन) में ले आया गया। इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरों की टीम विमान की जांच में जुट गई।
चार घंटे तक विमान में ही बैठे रहे यात्री
तकनीकी सुधार की प्रक्रिया के दौरान यात्रियों को करीब चार घंटे तक विमान के भीतर ही इंतज़ार करना पड़ा। तापमान और असुविधा के बीच यात्रियों में चिंता और असहजता बढ़ती गई। समस्या के लंबे समय तक न सुधरने पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में लाया गया।
रात में होटल में किया गया शिफ्ट
कई घंटों की असुविधा के बाद जब तकनीकी दिक्कत दूर नहीं हो सकी, तो एयरलाइन ने यात्रियों को पास के होटल में स्थानांतरित किया। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अभी भी इंतज़ार करना पड़ रहा है।
पुश बैक सिस्टम में आई खराबी
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट में पुश बैक सिस्टम से संबंधित तकनीकी दिक्कत सामने आई है। यह सिस्टम विमान को रनवे तक पीछे धकेलने के लिए आवश्यक होता है। जब तक यह सिस्टम दुरुस्त नहीं होता, तब तक उड़ान संभव नहीं है।
वैकल्पिक फ्लाइट की तैयारी में एयरलाइन
एयरलाइन की ओर से यात्रियों को सूचित किया गया है कि जल्द ही उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट या समाधान के बारे में जानकारी दी जाएगी। हालांकि, अभी तक फ्लाइट की नई समय-सारणी घोषित नहीं की गई है।
