राजस्थान पुलिस प्रशासन में फेरबदल: पाली को मिला नया एसपी, तीन RAS अधिकारी APO किए गए

IPS Transfer Rajasthan: राजस्थान सरकार ने मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही, तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ (Awaiting Posting Orders) किया गया है।
पाली को मिला नया पुलिस अधीक्षक
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी आदर्श सिधू को पुलिस अधीक्षक, पाली के पद पर नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले कमांडेंट, 12वीं बटालियन आरएसी के पद पर कार्यरत थे। आदर्श सिधू की गिनती अनुशासित और सख्त प्रशासकों में होती है। उनके नेतृत्व में पाली जिले में कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। वहीं, आईपीएस केवल राम राव को पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (मानवाधिकार), जयपुर से स्थानांतरित कर कमांडेंट, 12वीं बटालियन आरएसी बनाया गया है। दोनों अधिकारियों का तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
पूर्व एसपी पूजा अवाना की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
पाली जिले की पूर्व एसपी, 2012 बैच की आईपीएस पूजा अवाना को हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। वे अब दिल्ली में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यभार संभालेंगी। इससे पहले वे फलौदी में एसपी पद पर रहते हुए प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर चुकी थीं। उनके स्थान पर आदर्श सिधू की नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
तीन RAS अधिकारी एपीओ किए गए
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के तीन अधिकारियों को प्रशासनिक कारणों से APO (Awaiting Posting Orders) किया गया है। इनमें डॉ. गुंजन सोनी (RAS) अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बालोतरा, रणजीत सिंह (RAS) मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद झुंझुनूं एवं अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक (EGS) और रामकुमार टाडा (RAS) उपखंड अधिकारी, परबतसर, डीडवाना-कुचामन शामिल हैं।
