International Yoga Day: राजस्थान के गली-मोहल्ले तक पहुंचेगा योग, शिक्षा विभाग बनाएगा 65 हजार योग एंबेसडर

International Yoga Day
X
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर राजस्थान शिक्षा विभाग की नई पहल। 65,000 स्टूडेंट्स बनेंगे योग एंबेसडर, स्कूलों से लेकर गांवों तक योग का प्रचार करेंगे।

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजस्थान शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल की घोषणा की है। अब प्रदेश के 65 हजार से अधिक छात्र योग एंबेसडर बनकर न केवल अपने स्कूलों में योग का प्रचार करेंगे, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और मोहल्लों में भी योग को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।

हर नागरिक तक योग का मिशन
इस कार्यक्रम के तहत, हर स्कूल से योग के प्रति उत्साही छात्रों को चयनित किया जाएगा। इन छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे अपने स्कूल में साथ पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को नियमित योग अभ्यास करवा सकें। यही नहीं, ये छात्र अपने क्षेत्र के नागरिकों को भी योग की मूल बातें सिखाने का कार्य करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक आशीष मोदी ने कहा "योग सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है। हम चाहते हैं कि यह अभ्यास जीवन का हिस्सा बने। छात्रों को योग एंबेसडर बनाकर हम समाज तक एक सशक्त संदेश पहुंचाना चाहते हैं।"

छुट्टियों में भी रहेगा अभ्यास जारी
चूंकि इस समय गर्मियों की छुट्टियाँ चल रही हैं, इसलिए योग दिवस के दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम हो सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थी और शिक्षक अपने नजदीकी स्कूल या सार्वजनिक स्थल पर जाकर योग अभ्यास कर सकते हैं। इससे योग दिवस की भावना बनी रहेगी, भले ही छात्र अपने मूल विद्यालय से दूर हों।

साल भर योग सिखाएंगे एंबेसडर
चयनित छात्रों को केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए योग एंबेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

ये छात्र नियमित योग सत्र संचालित करेंगे
शिक्षक व स्टाफ को भी साथ जोड़ेंगे और जनसामान्य को योग अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। यह योजना न सिर्फ स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का कार्य करेगी, बल्कि छात्रों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा भावना को भी मजबूत बनाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story