जयपुर में आयकर विभाग का छापा: अब तक 6 करोड़ नकद और 20 करोड़ की ज्वैलरी बरामद

Income Tax raid in rajasthan
X
Income Tax Raid Jaipur: जयपुर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 6 करोड़ नकद और 20 करोड़ की ज्वैलरी जब्त। कोटा में पान मसाला कारोबारी से 10 करोड़ का गुटखा बरामद।

Income Tax Raid Jaipur: जयपुर के नामी रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। जानकारी के अनुसार अब तक 6 करोड़ रुपये की नकदी और करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य की ज्वैलरी जब्त की जा चुकी है। यह अब तक की प्रदेश की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर से इतनी बड़ी मात्रा में ज्वैलरी और नकदी जब्त की गई है।

जमीन के बदले ज्वैलरी और कैश की डीलिंग का खुलासा

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन कारोबारियों ने पिछले कुछ वर्षों में रिंग रोड और फागी रोड के आस-पास कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें कई बिना जीडीए मंजूरी के हैं। ग्राहकों को प्लॉट बेचते समय डाउन पेमेंट के बदले कैश या ज्वैलरी ली जाती थी। इन ऑफिसों में नोट गिनने की मशीनें भी मिली हैं, जो कालेधन के लेन-देन की ओर इशारा करती हैं।

जानकारी के अनुसार प्लॉट पर कम लोन मिलने की वजह से ग्राहक से बाकी राशि नकद या सोने के रूप में ली जाती थी। विभाग यह भी जांच कर रहा है कि बरामद की गई ज्वैलरी क्यों फर्श के नीचे छिपाकर रखी गई थी और उसे परिवार की संपत्ति में क्यों नहीं दर्शाया गया?

कोटा में गुटखा कारोबार पर भी कार्रवाई

आयकर विभाग ने कोटा में भी एक पान मसाला कारोबारी के यहां छापा मारते हुए 10 करोड़ रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया है। यह गुटखा भांकरोटा स्थित एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था। इस मामले को अब सीजीएसटी विभाग को सौंप दिया गया है। फिलहाल कार्रवाई अभी जारी है और बरामद की गई संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है। लॉकर, दस्तावेज़ों और डिजिटल डेटा की भी जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story