Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों के कलेक्टर बदले

यूपी वन विभाग तबादला 2025, राज्य वन सेवा अफसर तबादला सूची, उत्तर प्रदेश DFO ट्रांसफर लिस्ट, यूपी सहायक वन संरक्षक तबादला
X

UP Transfer: राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला, 20 नए प्रभारी DFO नियुक्त

राजस्थान सरकार ने 62 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 11 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। अखिल अरोड़ा को वित्त विभाग से हटाकर जलदाय विभाग भेजा गया, जबकि सीएम के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को उद्योग विभाग में नियुक्त किया गया है।

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को 62 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में 11 जिलों के कलेक्टरों को भी बदला गया है। लंबे समय से वित्त विभाग संभाल रहे सीनियर IAS अधिकारी अखिल अरोड़ा को पांच साल बाद विभाग से हटाकर अब जलदाय विभाग में एसीएस (ACS) बनाया गया है।

सीएम के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को भी उद्योग विभाग में भेजा गया है। वहीं अपर्णा अरोड़ा का तबादला वन विभाग से कर उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में नियुक्त किया गया है।

कुलदीप रांका को नई जिम्मेदारी

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रह चुके कुलदीप रांका को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से हटाकर अब उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग का ACS बनाया गया है।

आनंद कुमार को गृह विभाग से हटाया

करीब ढाई साल से गृह विभाग में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी आनंद कुमार को इस बार हटाकर फॉरेस्ट विभाग में ACS के तौर पर भेजा गया है। उन्हें अक्टूबर 2022 में गृह विभाग में नियुक्त किया गया था और बाद में एसीएस (होम) का प्रमोशन भी मिला था।

देखें पूरी लिस्ट:

राज्य सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल को राजनीतिक संतुलन और बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। तबादले की यह लिस्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रशासनिक विजन को भी दर्शाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story