प्रशासनिक फेरबदल: राजस्थान में देर रात 200 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर; 75 RAS की नई पोस्टिंग; देखें लिस्ट

राजस्थान में RAS अधिकारियों के ट्रांसफर
RAS IAS Posting Transfer 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार (19 जुलाई) रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। राजस्थान सरकार ने 12 IAS, 91 IPS और 142 RAS अधिकारियों की नई जगह पोस्टिंग की गई है। इनमें से 10 आईएएस और 75 नए RAS अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग मिली है। जबकि, दो सीनियर IAS और 58 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एक RAS अधिकारी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। भविष्य में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।
75 नए RAS अधिकारियों की पहली पोस्टिंग
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 75 अधिकारियों ने हाल ही में अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। शनिवार को उन्हें राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। इनमें उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, जिला परिषद CEO, ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे राज्य को प्रशासनिक मजबूती के साथ-साथ युवा नेतृत्व भी मिलेगा।
राजस्थान को 10 नए IAS अधिकारी मिले
इन नए IAS अधिकारियों की नियुक्ति से राज्य में लंबे समय से अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वरिष्ठ अफसरों का बोझ कम होगा। ये अफसर अब उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त CEO, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक, और विकास अधिकारी जैसे पदों पर अपनी सेवाएं देंगे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 91 आईपीएस के तबादले; देखें सूची
