मौसम: राजस्थान में मानसून का कहर, कई जिलों में मची अफरातफरी

Rajasthan weather update
X
राजस्थान में भारी बारिश से हालात बिगड़े, जालोर, सिरोही, दौसा और जोधपुर में बाढ़ और हादसे। जानिए ताज़ा अपडेट और मौसम विभाग की चेतावनी।

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस मानसून सीजन में अप्रत्याशित और भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में हाहाकार मचा दिया। जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर, पाली जैसे जिलों में हादसों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। लालसोट के नालावास डैम के टूटने से कोटखावदा और चाकसू तहसील के 5 से अधिक गांव पानी में डूब गए। कई सैकड़ों लोग घनी बारिश की वजह से बांध के पानी में फंस गए हैं। राहत-बचाव कार्रवाई तेजी से जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा। मंगलवार को भी 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 7-8 तारीख तक भारी बारिश की संभावना जताई गया है।

सिरोही (आबूरोड) में स्नान करते समय एक युवक बह गया। युवक गणपति विसर्जन के बाद तीन दोस्तों के साथ बनास तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। आज सुबह उसका शव मिला। साथी बच निकले, लेकिन युवक की डूबने से ही दर्दनाक मौत हो गई। जालोर में भी एक बाइक सवार नाले में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है।



पाली जिले के सोजत-बिलाड़ा स्टेट हाईवे पर मंडला गांव के पास बरसाती पानी ने एक ट्रक को डुबो दिया, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। फिलहाल राहत की उम्मीद है। प्रशासन लगातार नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है।

बारिश की वजह से बिगड़े हालात

बता दें, जयपुर में इस मानसून सीजन में अब तक औसतन से 73% अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 772.74 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में लगातार बारिश ने स्थिति को और विकट बना दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, रोक-ठोक की स्थिति बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story