Weather: राजस्थान के कई जिलों में लू और आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल

राजस्थान मौसम का हाल
Rajasthan weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। 8 जून को भी मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है। रविवार के मौसम को लेकर विभाग ने 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवाएं, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
कोटा में तापमान 43°C पार होने की संभावना
राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 42°C, जोधपुर में 43°C, उदयपुर में 41°C, कोटा में 43°C और अजमेर में 41°C तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान लू और गर्म हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
आंधी-बारिश की जताई संभावना
मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक आंधी, बारिश और लू जारी रहने की संभावना जताई है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है। जिससे हीटवेव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अत्यधिक धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्का और सात्विक आहार लेने, और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।
जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून आने की संभावना
राजस्थान में मानसून के आगमन में अभी थोड़ा समय है। तब तक प्रदेशवासियों को गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा। मानसून आने के बाद ही लू की स्थिति से निपट पाएंगे। माना जा रहा है कि मानसून आने में जुलाई के पहले सप्ताह तक का समय लग सकता है।
