राजस्थान: नायब तहसीलदार ने की आत्महत्या, प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर

Suicide Case
X

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

धनतेरस के दिन हनुमानगढ़ के भादरा में नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने सरकारी आवास में आत्महत्या की, पुलिस कारणों की जांच में जुटी है।

Rajasthan: धनतेरस के पर्व पर हनुमानगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। भादरा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे प्रशासनिक विभाग में शोक और हैरानी का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, तहसील परिसर स्थित उनके आवास का दरवाजा काफी समय तक नहीं खुला तो संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हनुमान बिश्नोई और एसडीएम भागीरथ राव की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। नरेंद्र साहू का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच जारी है।

चूरू जिले के रहने वाले थे तहसीलदार

नरेंद्र साहू चूरू जिले की तारानगर तहसील के डाबड़ी गांव के रहने वाले थे और पिछले एक वर्ष से भादरा में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। उनके अचानक इस तरह चले जाने से सहकर्मियों, परिजनों और स्थानीय प्रशासन में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि आत्महत्या की पृष्ठभूमि में क्या व्यक्तिगत या पेशेवर कारण रहे होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story